Saturday, June 27, 2015

IGNOU फिर शुरु करेगा 'ई-ज्ञानकोश' प्रोग्राम

HRD मिनिस्ट्री ने IGNOU के ऑनलाइन एजुकेशन प्रोग्राम 'ई-ज्ञानकोश' को फिर से शुरु करने कि लिए कहा है , यह प्रोग्राम 2013 में कुलपति एम असलाम द्वारा बंद कर दिया गया था। वह ऐसे ही कुछ प्रोग्राम्स को बंद किए जाने के कारण प्रशासनिक जांच की अनियमितताओं का सामना कर रहे हैं।

मंत्रालय के संयुक्त सचिव एस पी गोयल ने बताया कि यह प्रोग्राम नैशनल डिजिटल लाइब्रेरी और बड़े पैमाने पर खुले ऑनलाइन पाठ्यक्रम (MOOCS)के लिए साक्षात प्रोग्राम के साथ एकीकृत किया जा सकता है।

जब ई-ज्ञानकोश प्रोग्राम को बंद किया गया था, तब ई-ज्ञानकोश प्रोग्राम प्लैटफॉर्म पर विश्वभर से करीब 1000 लोग रोज विजिट करते थे और नवंबर 2013 तक इसे 20 लाख हिट्स मिल चुके थे। इसके पास 3 लाख से भी अधिक एक्टिव रजिस्टर्ड यूजर्स थे जो कि कॉटेंट का फ्री एक्सेस ले रहे थे। इसका मतलब यह कि इस प्रोग्राम को विश्वभर में काफी पसंट किया जा रहा था। खैर, अब इस प्रोग्राम के जल्द दोबारा शुरु होने की उम्मीद है।

Navbahrt

No comments:

Post a Comment